Breaking News

भगवंत सिंह मैमोरियल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप दो मार्च को, खेल मंत्री पांडेय व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी होंगे मौजूद

काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दिवंगत छात्र नेता भगवंत सिंह की स्मृति में उनके नाम से भगवंत सिंह मैमोरियल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का महा आयोजन दो मार्च को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में प्रातः 9 बजे से देर रात्रि तक किया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, मेयर ऊषा चैधरी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह, मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज  ठाकुर, कोतवाली प्रभारी चन्द्र मोहन सिंह के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

वहीं युंका नेता शिवम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत प्रतिभाग करेंगे। 

कार्यक्रम में वर्ष 1992 से 2020 तक के महाविद्यालय छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी दिवंगत छात्र नेता भगवंत सिंह को श्रद्धांजलि  देने हेतु उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी हस्तियां एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। मुख्य आयोजनकर्ताओं में एनआरआई भवराज सिंह निज्जर, सुखविंदर सिंह पन्नू, कश्मीर सिंह पन्नू, राजीव चौधरी व गोमेट निज्जर शामिल हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 मार्च 2025) देहरादून। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-