@नवल सारस्वत
काशीपुर । गुरु के आगे रोज मत्था टेकने या सुबह शाम मंदिर जाने मात्र से सफलता और मोक्ष की प्राप्ति संभव नहीं है।
अलीगंज के बुढ़हानपुर में अपने जन्म दिवस पर आयोजित सत्संग में गुरु कन्हैया महाराज ने उपरोक्त उदगार व्यक्त करते हुए वहां मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के आगे माथा टेकने या मंदिर जाते समय मन में आस्था और श्रद्धा भाव होना जरूरी है। ईश्वर से जुड़ने और उसकी कृपा पाने के लिए भक्ति भाव से सराबोर होना पड़ता है। गुरु और ईश्वर की भक्ति दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सत्संग के पश्चात आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।