काशीपुर । अर्द्ध रात्रि में यहाँ एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गये। इस दुर्घटना में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीन लोग मामूली रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग ढाई बजे टांडा उज्जैन तिराहे से आगे एसडीएम आवास के पास तेज गति से जा रहे डंपर संख्या यू के 18 सी ए 7677 ने सवारियों से भरी रुद्रपुर डिपो की बस में टक्कर मार दी। आगे पीछे चल रहे चार अन्य वाहन भी इस दौरान आपस में टकरा गये।
दुर्घटना में रोडवेज बस का चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जबकि बस में बैठी कुछ सवारियों के भी चोटिल होने की सूचना है।