हल्द्वानी । अब उत्तराखंड में भी 250 लीटर पानी और 250 यूनिट बिजली मुफ्त होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने यह घोषणा की है। हल्द्वानी में कांग्रेस की लालटेन यात्रा में हरीश रावत ने चुनावी रैली की तर्ज पर यह कहा है। हरीश रावत ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आने पर वह शराब के स्थान पर दवा गैस और आम उपयोग की जरूरी वस्तुओं को सस्ता करायेंगे।
रामलीला मैदान में आयोजित लालटेन यात्रा में खास बात यह रही कि इंदिरा ह्रदयेश और हरीश रावत ने एक दूसरे की तारीफ करते हुए पार्टी की एकजुटता का संदेश दिया। इतना ही नहीं दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
बहरहाल सत्ता में वापसी के लिए राज्य के कांग्रेस नेताओं का एकजुट होना पार्टी के लिए अच्छा संकेत है। लेकिन देखना होगा कि यह एकजुटता इन नेताओं के समर्थक भी दिखाते हैं। और चुनाव से दो साल पहले कांग्रेस क्या पिछली हार से सबक लेती नजर आ रही है।