@शब्द दूत ब्यूरो
वाराणसी। देशभर में ईवीएम बैन को लेकर पदयात्रा पर निकले रूद्रपुर निवासी युवक से यहाँ हिंदुस्तानी होने का प्रमाण पत्र मांगे जाने से बवाल हो गया हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने से स्थिति बिगड़ने से बच गयी।
बता दें कि रुद्रपुर निवासी ओंकार सिंह ढिल्लन पिछले कई महीनों से ईवीएम बैन को लेकर छह हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर है। उनकी पदयात्रा अब अंतिम चरण में है। आज अपनी पदयात्रा के दौरान जब वह वाराणसी पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। ईवीएम बैन की उनकी ट्राली देखकर उन पर पाकिस्तानी होने का आरोप लगाते हुए उनसे प्रमाण मांगा कि आप अपने हिंदुस्तानी होने का प्रमाण दिखायें जिस पर उन्होंने प्रमाण दिखाने से इंकार कर दिया। इस बीच वहाँ स्थिति बिगड़ने से पूर्व ओंकार सिंह ढिल्लन ने पुलिस को फोन कर दिया।
उधर अब उनसे आगे की यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति लेने को कहा गया है। हालांकि अब तक कि यात्रा में उनसे कहीं भी अनुमति की बात नहीं कही गयी। ओंकार सिंह ढिल्लन ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अनुमति नहीं लेंगे। फिलहाल वह अपने समर्थकों से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। लेकिन उनकी यात्रा जारी रहेगी।