@शब्द दूत ब्यूरो
अहमदाबाद । मोटेरा स्टेडियम में लाखों लोगों के बीच ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका आतंकवादियों और इनकी विचारधारा के खिलाफ जंग में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सत्ता संभालने के बाद हम पाकिस्तानी सीमा पर सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान के साथ बहुत सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है।
उन्होंने भारत के अपने चर्चित दौरे में साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं। इन प्रयासों का धन्यवाद जिनकी वजह से हम पाकिस्तान के साथ बड़ी प्रगति को होता देख रहे हैं। हम दक्षिण एशिया में तनाव में कमी, अधिक स्थायित्व और इलाके के सभी देशों के बीच सौहार्द को लेकर आशावान हैं।
हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। बतादें कि ट्रंप ने आमतौर पर भारत दौरे पर आने वाले राष्ट्रपतियों की एक परंपरा को तोड़ा है। जिसमें भारत दौरे पर आने वाला हर राष्ट्रपति पाकिस्तान जरुर जाता है। पर ट्रंप ने भारत में आतंकवाद के विरुद्ध पाकिस्तान की तारीफ कर चौंका दिया है। दरअसल अमेरिका पाकिस्तान से भी अपने सबंध बेहतर बनाने का संदेश भारत की धरती से दे गये।