काशीपुर । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि कांग्रेस ने पत्रकारों का हमेशा सम्मान किया है। बीती रात प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान पार्टी के इस निजी कार्यक्रम में पत्रकारों को रोका गया था।
उन्होंने “शब्द दूत” को फोन पर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे। चूंकि यह पार्टी की निजी बैठक थी इसलिये उस बैठक से पत्रकारों को दूर रखा गया। वहीं उन्होंने कहा कि शाम सात बजे पत्रकारों से वार्ता की गई थी। संदीप सहगल ने कहा कि इसके बावजूद वहां पहुंचे पत्रकारों को ससम्मान बाहर बैठने के लिए कहा गया ताकि बैठक के बाद उनसे प्रदेश अध्यक्ष की वार्ता करायी जा सके।
हालांकि बीती शाम पत्रकार वार्ता होने के बाद अगले दिन सुबह पुन: पत्रकार वार्ता की सूचना दी गई।