Breaking News

ब्रेकिंग : दिल्ली में सीएए समर्थक और विरोधियों के बीच पथराव, दो मेट्रो स्टेशन बंद, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

@ वेद भदोला

नई दिल्‍ली। सीएए को लेकर आज दिल्ली में पक्ष और विपक्ष के लोगों के बीच टकराव शुरू हो गया। इससे वहां हालात बिगड़ गये हैं।

दरअसल  सीएए के विरोध में भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुई थीं इसी बीच इस कानून के पक्ष में  भाजपा नेता कपिल मिश्रा की अगुवाई में मौजपुर चौराहे पर भी भारी संख्या में लोग जमा हो गए। दोनों पक्षों के बीच कबीर नगर मेट्रो स्टेशन के पास पथराव कीनौनौबत आ गई। इससे वहाँ पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

पत्थरबाज़ी शुरू होते ही वहाँ भगदड़ मच गई। इस पथराव में एक व्सी्यक्ति के घायल होने की खबर है। घायल को  पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मौके पर नियंत्रण करने में लगी हुई है। दोोनों पक्षों से हो रही पथरबाजी को रोकने की हर संभव कोशिश में जुटी है।  यहां तक कि लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं।

इस दौरान  दिल्ली मेट्रो ने मौजपुर ओर बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। जबकि कपिल मिश्रा ने समर्थकों के साथ मौजपुर चौराहे को ब्लॉक कर दिया है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि जाफराबाद प्रदर्शन के विरोध में और सीएए के समर्थन में वह रोड पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे।

कपिल मिश्रा ने वीडियो ट्वीट करके कहा है, ‘मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने, कद बढ़ा नहीं करते एड़ियां उठाने से, सीीएए वापस नहीं होगा, सड़कों पर बीबियां बिठाने से।’

एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे।’ इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों से सीएए के समर्थन में रोड पर उतरने की अपील की। बताया जा रहा है कि सीएए के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन के चलते पूरा मौजपुर चौराहा ब्लॉक हो गया है।

दिल्ली के शाहीन बाग में 71 दिनों से सीएए के विरोध में जमा लोगों के खिलाफ रविवार को लोग दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार और जसोला इलाके के निवासी हाथों में बैनर लिए शाहीनबाग में सड़क पर बैठ गए। बैनर में लिखा था, ‘महिलाओं और अबोध बच्चों को ढाल बनाकर अन्य महिलाओं व बच्चों को परेशान करने की साजिश बंद करें।’

उधर भाजपा नेता विजय गोयल ने जाफराबाद में हो रहे प्रदर्शन के मामले पर कहा, ‘यह नियोजित तरीके से हो रहा है, विपक्षी दल इसके पीछे हैं जो मोदी जी को हरा नहीं पाए। कानून संसद में पास किया गया है उसके बाद इस तरीके से करना गलत है और अभी इसको फैलाया जा रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस चाहती तो कोई भी एक्शन ले सकती थी लेकिन बच्चे-महिलाएं हैं, इस वजह से हम नहीं चाहते की किसी तरीके की हिंसा हो।’
विजय गोयल ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा, ‘केजरीवाल को बस राजनीति करनी है।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-