काशीपुर । राष्ट्र भारती संस्था के तत्वावधान में यहाँ रामलीला मैदान के सभागार में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक विशाल सभा आयोजित की गई।
सभा का आयोजक प्रांत संयोजक अश्विन शर्मा जिला अध्यक्ष विकास यादव तथा स्थापित कार्यक्रम संयोजक केवल कृष्ण छाबड़ा रहे। सभा की अध्यक्षता कैप्टन बचन सिंह नेगी ने की। मुख्य वक्ता धामपुर के पूर्व विधायक इन्द्र देव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जबकि देश के किसी भी नागरिक को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
सभा में देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को देशहित में बताया। इस मौके पर शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक को देश के लिए जरूरी बताया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया।