
काशीपुर। नगर के व्यस्ततम इलाके चीमा चौराहे पर आज सुबह मिले मांस के टुकड़ों से हड़कंप मच गया। आस पास के दुकानदारों को जब बदबू की वजह से वहाँ बैठना मुश्किल हो गया तो उन्होंने निगम के आयुक्त बंशीधर तिवारी से इसकी शिकायत की।
मुख्य नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निगम के कर्मचारियों को मौके पर भेजा। बतादें कि चीन में फैली कोरोना बीमारी की मुख्य वजह ख़राब माँस है। ऐसे में काशीपुर में खुले में इस तरह से मांस फेंके जाने से बीमारी फैलाने की संभावना बलवती होती है।

मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने कहा है कि यदि नगर में कोई मांस खुले में फेंकेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।