रामनगर । स्कूल और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर में बारह यात्री घायल हो गए। हादसा बेलगढ़ के पास हुआ। सुबह 9.25 बजे की घटना बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रामनगर से हल्द्वानी जा रही यात्री बस जिसमें 35 लोग सवार बताये जाते हैं। हादसे में घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है स्कूल बस के चालक की गलती से यह सड़क हादसा हुआ है। स्कूल प्रबंधक के अनुसार बस फिटनेस के लिए जा रही थी इसलिए स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे, अन्यथा यह सड़क हादसा और भी ज्यादा भीषण हो सकता था। बस हिलवुड एकेडमी गेबुआ की बतायी जा रही है।