
देहरादून । अब उत्तराखंड के निवासियों को भी मुफ्त बिजली पानी मिलेगा। जी हाँ, आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में दस्तक होने जा रही है। आगामी 2022 का चुनाव आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर लड़ेगी। पार्टी बिजली, पानी और शिक्षा को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को जोड़ने के लिए नंबर भी लॉन्च किया।
आज आप के उत्तराखंड प्रभारी राकेश सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने पर पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत हुई है। यह नई राजनीति राष्ट्र निर्माण और अच्छे काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की राजनीति है।
राकेश सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के राष्ट्र निर्माण के मॉडल को लागू करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की आवश्यकता है। वहीं आम आदमी पार्टी ने टोलफ्री नंबर जारी किया है। जिसपर राज्य के लोग मिस्ड कॉल करके आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। पार्टी के मुताबिक दिए हुए नंबर पर करीब 20 लाख लोग जुड़ चुके हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal