
काशीपुर । गुरुद्वारे के पास स्थित विद्युत सब स्टेशन पर बिजली बिल जमा करने के लिये उपभोक्ता पिछले तीन दिनों से भटक रहे हैं। लेकिन वहाँ ताला लटका हुआ है। अलबत्ता सूचना लिखी हुई है कि बिजली बिल यहाँ जमा किये जाते हैं। उपभोक्ता परेशान हैं कि ताला लगे कार्यालय में बिजली बिल कैसे जमा करें।
शब्द दूत को तमाम उपभोक्ताओं ने बताया कि समय पर बिल जमा करने को तो विद्युत विभाग कहता है और अगर निर्धारित तिथि तक बिल जमा न किया जाये तो विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बिलम्ब शुल्क वसूल किया जाता है।
मेरी जानकारी में ये मामला नहीं है। यदि कर्मचारी कांवर लेने गया है तो उसे मना भी नहीं कर सकते।-विजय सकारिया, अधिशासी अभियंता, काशीपुर
विद्युत सब स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि बिल जमा करने वाला कर्मी कांवर लेने गया है अतः शिवरात्रि के बाद ही यहाँ बिल जमा किये जायेंगे। हालांकि सब स्टेशन पर इस आशय की कोई सूचना नहीं लगी होने की वजह से उपभोक्ता बिल जमा करने के लिये भटक रहे हैं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal