काशीपुर । समाज निष्ठुर नहीं है। समाज में कुछ लोग जरुर निष्ठुर है। ये अहसास आपको काशीपुर में गेहूं के खेत में मिले एक नवजात शिशु को लेकर होगा।
दरअसल कल काशीपुर में इसी समाज के एक निष्ठुर जोड़े ने एक नवजात शिशु को गेहूं के खेत में मौत के आगोश में छोड़ दिया। यहाँ ध्यान दें कि एक निष्ठुर था जिसने उस बच्चे को छोड़ दिया तो दर्जनों नहीं सैकड़ों लोग इसी समाज के उस बच्चे को अपनाने के लिये तैयार हो गये। लेकिन सरकारी प्रक्रिया की पेचीदगियों के चलते उस बच्चे को किसी परिवार को सौंपना काफी मुश्किल है।
इस सबंध में एक परिवार की महिला ने बताया कि कि वह उस बच्चे को अपनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पर कानूनी पेचीदगियों के चलते उस महिला के आंसू थम नहीं रहे। बच्चे का इलाज कर रहे डाक्टर आनंदमोहन से उस महिला ने बात की और अपनी भावनाओं से अवगत कराया।
उधर बच्चे की हालत में डाक्टर आनंद मोहन ने बताया कि बच्चे की हालत में सुधार है ।