काशीपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी ने महाशिवरात्रि पर्व पर नगर से गुजरने वाले कांवरियों की सेवा करने वाले भंडारों पर रोक को गलत बताया है।
श्री जोशी ने कहा कि यातायात व्यवस्था के नाम पर भंडारों पर रोक लगाने की परंपरा सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस बारे में सभी संबंधित पक्षों जिसमें भंडारा करने वाले तथा कांवर लाने वाले श्रद्धालु शामिल हों, से मिलकर एक ऐसा हल सुझाना चाहिए जिससे किसी भी पक्ष की आस्था प्रभावित न हो। मनोज जोशी ने कहा कि कांवर लाने वाले शिवभक्त हरिद्वार से लेकर काशीपुर के बीच तमाम कष्ट सहते हैं पर शिवकृपा उन पर बनी रहती है।
काशीपुर के आसपास लगने वाले भंडारों में लोग श्रद्धा से उनकी सेवा करते आये हैं। ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है कि शिवभक्तों को सेवा से वंचित किया जाय। कांग्रेस नेता ने एक बार पुनः पुलिस प्रशासन से भंडारों पर रोक के अपने निर्णय पर विचार करने का अनुरोध किया है।