नई दिल्ली। राम मंदिर के निर्माण की तारीख का एलान 19 फरवरी को होने की संभावना है। केंद्र सरकार इसकी तैयारी पूरी कर चुकी है। मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और भाजपा नेता कामेश्वर चौपाल ने इसकी पुष्टि की है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को प्रस्तावित है।
इधर राम मंदिर ट्रस्ट में विश्व हिन्दू परिषद के किसी सदस्य के न होने पर यह सवाल उठने लगे हैं कि अयोध्या में विहिप की कार्यशाला में राम मंदिर के लिए तराशे गये पत्थरों का क्या उपयोग होगा। इन पत्थरों का राममंदिर में किस तरह प्रयोग किया जाएगा ये अभी भविष्य के गर्भ में है। अब यह नवगठित ट्रस्ट के हाथ में है कि वह इन पत्थरों का उपयोग करता है या नहीं।