काशीपुर । तो क्या नगर में बढ़ रहे स्मैक के काले कारोबार ने लील ली राशिम की जिंदगी? आज काशीपुर में हुये हत्याकांड से यह सवाल सबके जेहन में गूंज रहा है।
काशीपुर के कर्बला मैदान के पास एक खेत में चौबीस वर्षीय राशिम का गला कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। राशिम पुत्र अनीस सलमानी ने कुछ दिन पूर्व ही नाई की नई दुकान खोली थी। अभी उसने कारोबार शुरू भी नहीं किया था। मृतक के चाचा मौ आसिफ ने बताया कि वह कल शाम लगभग छह बजे घर से अकेले निकला था। उसके बाद आज सुबह उसका शव मिलने की सूचना आयी।जबकि उसकी बाइक लक्ष्मीपुर पट्टी के आसपास खड़ी मिली है।
एएसपी राजेश भट्ट ने मौके पर पहुंचकर शव मिलने के स्थान पर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर नशे के इंजेक्शन के रैपर मिलने से यह भी एक संभावना हो सकती है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।