काशीपुर । सुबह-सुबह काशीपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। शव अल्लीखाँ स्थित एक खेत में पाया गया।
सूचना मिलते ही कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। मृतक की राशिम पुत्र अनीस सलमानी निवासी इमली चौक अल्लीखाँ के रूप में शिनाख्त हुई है। मृतक की गर्दन पर चाकू से वार किये गये हैं। पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी ले रही है। मृतक विवाहित था। राशििम नाई की दुकान करता थाा। मृतक की दो लड़किया हैं।