
काशीपुर । भाजपा सरकार में बढ़ते घोटाले और बढ़ती मंहगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। युंका के पूर्व लोकसभा महासचिव शिवम शर्मा ने शब्द दूत से एक संक्षिप्त वार्ता में भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़े प्रहार करते हुए ये बात कहीं।
युंका नेता ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी योजनाओं के नाम पर जनता को बरगला रही है। शिवम शर्मा ने कहा कि योजनाओं की ताबड़तोड़ घोषणाएं धरातल पर नहीं है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला गैस सिलेंडर के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा किया गया। सिलेंडर तो दे दिये गये पर अधिकांश सिलेंडर एक बार के बाद भरवा नहीं पाये।
शौचालय निर्माण के नाम पर ग्रामीणों को भी सरकार ने धोखे में रखा है। तमाम ग्रामीणों ने शौचालय तो बनवा दिये लेकिन सरकार द्वारा घोषित 12000 रुपये उन्हें आज तक नहीं मिले। शिवम शर्मा ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति करती है। आम आदमी के दुख दर्द से इस सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।
शिवम शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद विभिन्न राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों में भाजपा की हालत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव भी भाजपा के लिए पतन की सीढ़ी बनने जा रहे हैं।