काशीपुर । कोचिंग क्लास जा रहे बाइक सवार छात्रों को मोबाइल पर बात करते हुए सीपीयू ने पकड़ लिया। आरोप है कि छात्रों ने सीपीयू कर्मियों से अभद्रता करते हुए चालान बुक छीन ली। जबकि छात्रों ने इसे गलत बताया।
आज सुबह ढेला पुल पर दो छात्र बाइक पर ठाकुरद्वारा के कोचिंग संस्थान में जा रहे थे। सीपीयू टीम अपने नियमित चैकिंग अभियान पर थे। सीपीयू कर्मियों का कहना है कि बाइक चलाते समय छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था इसलिये टीम ने उन्हें रोक लिया। बाइक रोकते ही एक छात्र ने कहा कि उसके पिता छत्तीसगढ़ में सी आर पी एफ में दारोगा हैं। हम चालान नहीं करवायेंगे। हालांकि छात्र का कहना है कि उसने कोई अभद्रता नहीं की।
समाचार लिखे जाने तक छात्र को कोतवाली में बिठा रखा है तथा उसके परिजनों को बुलवाया गया है।