अल्मोड़ा । विजिलेंस ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को 15000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक सेवानिवृत्त शिक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच का निपटारा करने के लिए सी ई ओ ने पैसे की मांग की थी। छापेमारी के दौरान पकड़ में आने के बाद विजिलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षक नंदन सिंह परिहार जो अब रिटायर्ड हो गए है उन्होंने एक जांच को निपटाने के लिए सीई ओ ने बीस हजार की मांग की थी। जिसकी शिकायत विजिलेंस ने कर दी गई थी।
बताया गया कि शिक्षक द्वारा सीईओ को 5 हजार एडवांस दे दिए गए थे। जबकि शेष 15 हजार देने थे। विजीलेंस की ट्रेप टीम ने सीईओ जगमोहन सोनी को आज देर शाम 15 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
शिक्षक परिहार तब जीआईसी ढौनी ताकुला में तैनात था। एसपी अमित श्रीवास्तव की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।