दिल्ली । कागजातों की जांच से बचने के लिए भागा एक युवक बोनट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बैठाकर अंधाधुंध गति से कार को काफी दूर तक दौड़ाता रहा। इस दौरान आरोपी का दोस्त रूह कंपा देने वाले तमाशे का बेधड़क होकर वीडियो बनाता रहा।
बीते रोज वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली पुलिस में बवाल मच गया। फिलहाल पीड़ित ट्रैफिक सिपाही से हकीकत मालूम करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हैरत की बात यह है कि मामला दूर दराज छोटे शहर का नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली का है।
वैसे आपको बता दें कि घटना बीते साल नवंबर की है। लेकिन वीडियो व रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही सबसे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप मच गया। अभी तक जांच में जो कुछ तथ्य सामने आये उनके मुताबिक, वीडियो दिल्ली के नांगलोई चौक इलाके का है। सड़क पर अंधाधुंध इधर-उधर दौड़ रही कार के बोनट पर जान बचाने को चीख-चिल्ला रहे सिपाही का नाम सुनील बताया जा रहा है।