काशीपुर । गणतंत्र दिवस की दोपहर से लापता डेढ़ वर्षीय मासूम का शव घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े एक प्लाट में मिला।
ढकिया गुलाबो निवासी मानसिंह का डेढ़ वर्ष का पुत्र अंश कल दोपहर बारह बजे लगभग से गायब था। परिजनों ने रात तक उसकी तलाश की बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी। देर रात तक पुलिस ने भी उसकी तलाश की। लेकिन आज तड़के ग्रामीणों ने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक खाली प्लाट में पानी में मासूम का शव देखा।
इससे वहाँ तमाम लोग इकट्ठे हो गये और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है।