@शब्द दूत ब्यूरो
लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर से करांची जा रहा यात्री विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले रिहायशी इलाके में क्रैश हो मान पागया है। विमान में 99 यात्री सवार बताये जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने विमानके क्रैक्रैश होने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हैं। समझा जा रहा है कि विमान में बैठे यात्रियों के अलावा रिहायशी इलाकों में भी लोग हताहत हुये हैं।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी पीआईए के विमान में अधिकारियों के मुताबिक़ 99 लोग थे। विमान में 91 यात्री और चालक दल के आठ लोग सवार थे। ये विमान एयरबस A-320 PK8303 दोपहर 1 बजे लाहौर से रवाना हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद घटनास्थल से काला धुआँ निकलता हुआ देखा जा रहा है। एयरपोर्ट के नजदीक स्थित माडल कालोनी के ऊपर यह विमान गिरा है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal