दिल्ली । सीएए के विरोध में चल रहा प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। आज धरने पर बैठे लोग हिंसक हो गए। पुलिस पर पथराव बढ़ गया बाद वहीं जाफराबाद में दस गाड़ियों में भी आग लगा दी। इस हिंसक प्रदर्शन में गोकुलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है।
वहीं चांद बाग में भी प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में आग लगाई है। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्रर ने खुद कमान संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की थी लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैसे के गोले छोड़े गए। सोमवार सुबह से ही जाफराबाद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मौजपुर में बाजार बंद है लेकिन कुछ दुकानें खुली थी। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप पर आग लगा दी है।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से गुहार लगाई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव में गड़बड़ी के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर है। मैं एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
