नई दिल्ली। दुनिया भर में हड़कंप मचाने वाले कोरोना वायरस के मामले अब भारत में भी कई शहरों में मिल रहे हैं। भारत के अनेक राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने आज पुष्टि कर दी है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में छह लोगों का इस वायरस की आशंका के चलते टेस्ट किया गया है। बता दें कि इस वायरस की वजह से चीन में हजारों लोग जान से हाथ धो चुके हैं।
अभी तक मिली सूचना के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है। उधर तेलंगाना में कोरोना वायरस होने का एक मामला सामने आया है। केंद्र सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है आगरा में भी छह लोगों का टेस्ट किया गया है।
आगरा में जिन लोगों का परीक्षण किया गया है वह दिल्ली में एक रोगी के संपर्क में थे। एहतियात के तौर पर सभी छह लोगों को अलग रखा गया है। केंद्रशसरकार के मुताबिक बयान में आगे कहा गया है इनमे कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए इन नमूनों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन छह व्यक्तियों के संपर्क कितने लोग आ चुके हैं।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


