
काशीपुर । एक महिला ने सूदखोर के आतंक से परेशान होकर एएसपी से गुहार लगायी है। साथ ही अपन साथ अभद्र व अश्लील व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। एएसपी ने मामले में जांच की बात कही है।
महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा सरोज ठाकुर के साथ खड़गपु देवीपुरा निवासी एक महिला आज एएसपी राजेश भट्ट के कार्यालय पहुंची। महिला ने बताया कि अक्टूबर 2016 में उसने पिंटू उर्फ रूपकिशोर से 15000रुपये उधार लिये थे। तब से लेकर अब तक वह 15000 रुपये से कहीं ज्यादा पिंटू को अदा कर चुकी है। पर अभी भी उसकी तरफ तीन हजार रुपये बकाया दिखाया जा रहा है। इसी मामले में बीते 12 दिसंबर को पिंटू ने उसके पति के मोबाइल पर फोन कर रुपयों का तकाजा करते हुए उससे अभद्रता से बात की। 15 दिसंबर को जब वह उसके घर गई तो पिंटू ने उससे हाथापाई करते हुए अश्लील व्यवहार किया।
महिला व उसके साथ आयी महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा सरोज ठाकुर ने इस मामले में में नगर के कुछ भाजपा नेताओं द्वारा कथित आरोपी पिंटू को शह देने का आरोप भी लगाया।एएसपी राजेश भट्ट ने महिला से अपने बयान दर्ज कराने को कहा और वह इस मामले जांच स्वयं सभी पहलुओं पर करेंगे। 



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal