काशीपुर । जिला विकास प्राधिकरण ने आज शाम रामनगर रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला अवैध निर्माण को सील कर दिया।
जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा नगर निगम काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने बताया कि रामनगर रोड पर अनिल कुमार मित्तल द्वारा अवैध रुप से तीन मंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि भवन का मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। जिसके चलते प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की।
श्री तिवारी ने बताया कि अवैध निर्माण या प्लानिंग के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार काशीपुर की उपस्थिति में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता बी एस नेगी,अधिशासी अभियंता आनन्द राम,अवर अभियंता अशोक आदि शामिल थे। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal