काशीपुर। नगर में जमात के लोगों के आवागमन की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने चार मोहल्लों में सघन अवेयरनेस कम स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आज नगर निगम में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने पत्रकारों को बताया कि यह प्रोग्राम आयुष डॉक्टर व आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा चलाया जाएगा। इसके तहत चुने गए मोहल्ले अल्ली खां, महेशपुरा, थाना साबिक व लक्ष्मीपुर पट्टी हैं।
बैठक में विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल (आई ए एस ), अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट, समेत नगर के पार्षद व आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थीं । संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल (आई ए एस ) ने बताया कि इस दौरान 15 प्रश्नों के आधार पर इन चार मोहल्लों में सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन चार मोहल्लों का चयन जिले स्तर पर किया गया है।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal