काशीपुर । “वो आठ दिन * जेल में बिताये समय की दास्तान है। कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा लिखी गई ये किताब का आज रूद्राक्ष गार्डन में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा ह्रदयेश ने विमोचन किया।
इस अवसर पर मुक्ता सिंह ने अपने उन दिनों की स्थिति का संस्मरणात्मक विवरण बताते हुए कहा कि जेल में बिताये उन आठ दिनों में सहे दुखों ने उन्हें और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यह किताब पढ़कर ही पाठक उनके जेल में बिताये दिनों की दास्तान जान पायेंगे। एक उदाहरण देते हुए मुक्ता सिंह ने बताया कि कि जेल में उनके साथ सजायाफ्ता कैदी ने उनसे कहा कि आप जेल की रोटी अवश्य खायें क्योंकि आपकी किस्मत में जेल की रोटी लिखी है। मुक्ता सिंह अपने संबोधन के दौरान उन आठ दिनों में अपनी बहन रचना सिंह के सहयोग को बताते हुये भावुक हो गयी और उनकी आंखों से पानी बहने लगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा, विधायक जसपुर आदेश चौहान, श्रीमती विमला गुड़िया, मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी,उमा वात्सल्य, विनोद वात्सल्य, मुकेश मेहरोत्रा मनोज जोशी, पर्वतीीय महासभा अध्यक्ष सुरेेंद्र सिंह जीना , सुभाष पाल संदीप सहगल,अरूण चौहान मुशर्रफ हुसैन, प्रदीप जोशी, उमेश जोशी एडवोकेट त्रिलोक अधिकारी श्रीमती इंदुमान श्रीमती दीपिका गुड़िया समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal