@शब्द दूत ब्यूरो(11 जुलाई 2021)
बिहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मां ने सारी हदें पार करते हुए अपनी ही कोख से जन्मी नवजात लड़की को गड्ढे में दबाकर मारने का प्रयास किया। पड़ोसियों को किसी तरह इस बात का पता चल गया जिस वजह से नवजात बच्ची को बचा लिया गया।
लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला के नजदीक एक कलयुगी मां बीती देर शाम अपनी सात दिन की बच्ची को मिट्टी में जिंदा दफन कर रही थी। बेरहम मां ने बच्ची को कंबल में लपेटकर पहले गड्ढे में डाल दिया बाद में उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक ईंटें रख दी। महिला की यह शर्मशार करने वाली हरकत को पड़ोसी घर की छत से एक महिला ने देख लिया और वह हैरान रह गई उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर इकट्ठा हुये लोगों ने बच्ची को गड्ढे से उठाया और कंबल से बाहर निकाला।
इस मामले की जानकारी स्थानीय नगर परिषद के अध्यक्ष को दी गई। नगर परिषद के अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी और फिर बच्ची को पास के ही एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में एस एन सी यू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला का पति घर पर नहीं था।