Breaking News

काशीपुर में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर सेल्फी विद स्कूल प्रदर्शनी लगी

काशीपुर । यहाँ स्टेडियम के निकट, रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर सेल्फी विद स्कूल  प्रदर्शनी  लगाई गई है। 

 

आप प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बताया ने बताया कि 8 जनवरी को इस अभियान की शुरुआत की गई थी और तीन दिन चलने के बाद जनता ने आप पार्टी से अनुरोध किया था कि इस अभियान को और आगे चलाया जाए। पार्टी ने इस अभियान को आगे बढाते हुए दो दिन और जारी रखा। इस दौरान पार्टी को प्रदेश की जनता ने ऐसी ऐसी तस्वीरें और वीडियो भेजे जो तस्वीरें झकझोर देती हैं। प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

आप प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि  इन स्कूलों में छात्र और शिक्षक अपनी जान जोखिम में लेकर आते हैं। सरकार लाख दावे करे लेकिन इन स्कूलों की तस्वीरों ने ये बात साबित कर दिया है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है। आप प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी देहरादून से जुडे हुए कई स्कूल ऐसे हैं जो जर्जर स्थिति में हैं। खुद मुख्यमंत्री की विधानसभा के एक स्कूल का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जी ने भ्रमण कर जनता को सच्चाई बताई थी। पहाडों से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो तस्वीरें बता रही हैं कि आखिर कैसे शिक्षक उन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देते होंगे। इन स्कूलों में हालात इतने बद्तर हैं कि यहां शिक्षा लेना और देना किसी इम्तिहान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि करोडों रुपये का बजट शिक्षा के लिए सरकार बनाती है और तय करती है लेकिन आखिर उस बजट को सरकार ने अभी तक कहां खर्च किया जनता को इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए। इस अभियान के तहत जनता ने ना सिर्फ स्कूलों की जर्जर स्थिति की तस्वीरें साझा की हैं बल्कि इस दौरान कई लोगों ने जर्जर सरकारी इमारतें,अस्पताल,सीएचसी सेंटर,समेत ऐसी कई सरकारी उपक्रमों से संबंधित तस्वीरें भेजी हैं। जो सरकार की इस प्रदेश के विकास के प्रति मनोदशा को दर्शाती हैं।

उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सभी जिलों में इन तस्वीरों को प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के लिए प्रदर्शित कर रहे हैं। जहां प्रदेश के तमाम गणमान्य लोग को आमंत्रित भी किया गया है। आमंत्रित लोग भी देखेंगे कि जिस प्रदेश का सपना हमने देखा था क्या वो प्रदेश का सपना आज तक पूरा हो पाया है या नहीं। आप पार्टी आगे भी ऐसे अभियानों की शुरुआत प्रदेश में करेगी ताकि सरकार के सफेद झूठ जनता के सामने आएं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलग रहा उत्तराखंड, आग की रोकथाम के लिए झाप पर निर्भर वन विभाग, जिम्मेदारी तय नहीं

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां इन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-