Breaking News

उत्तराखंड विधानसभा का घेराव करेंगे आप कार्यकर्ता, कृषि बिल के विरोध में

काशीपुर। आम आदमी कल उत्तराखंड विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि  केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और राज्य सरकार के बेरोजगारी के खिलाफ आप के कार्यकर्ता कल 23 सितंबर को एकदिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा कूच करेंगे और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि केंद्र में दोनों ही सदनों में जो एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस पास करवाया है वह किसानों के हित में नहीं है इससे किसानों को नुकसान होगा और वो अपने ही खेत में मजदूर की तरह काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राज्य सरकार पर भी गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार गलत आंकड़ों को दिखा रही है और रोजगार देने की बात कर रही है लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में बेरोजगार आत्महत्या कर रहे, जगह जगह प्रदर्शन कर रहे। आज केंद्र और राज्य की सरकार जनता के हितों से खिलवाड़ करने पर उतारू हो चुकी है जिसे जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी ।

इस मौके पर मयंक शर्मा ने सरकारों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता इनकी करनी और कथनी के अंतर को समझ चुकी है, जिसका जवाब वो आगामी विधानसभा चुनाव में देने के लिए तैयार बैठी है। अब की बार जनता इनके चेहरे को बेनकाब करेगी।

इन सभी मुद्दों को लेकर कल आप पार्टी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा कूच करेगी और प्रदेश सरकार को जगाने का काम करेगी। आप पार्टी का हमेशा से यही प्रयास है कि जनता के मुद्दों को किसी भी हालत में दबने ना दिया जाये जिसके लिए वो हर समय सड़कों पर उनकी आवाज़ बनकर उतरने को तैयार रहेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलग रहा उत्तराखंड, आग की रोकथाम के लिए झाप पर निर्भर वन विभाग, जिम्मेदारी तय नहीं

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां इन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-