Breaking News

उत्तराखंड सरकार से निराश होकर न्याय मांगने गोलज्यू के दरबार में लगायेंगे अर्जी, हल्द्वानी से शुरू हुई विशाल पदयात्रा,जुड़े हजारों युवा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (31 जनवरी 2023)

हल्द्वानी । उत्तराखण्ड  में विभिन्न वर्गों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अब गोलज्यू के दरबार में न्याय की मांग को लेकर एक विशाल पदयात्रा निकाली जा रही है। आज हल्द्वानी से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े युवा इस यात्रा में शामिल हुये हैं।

गोलज्यू के दरबार में न्याय की गुहार लगाने का कारण इस यात्रा के संयोजकों का कहना है कि यह अर्जी आपके दरबार में प्रदेश के युवा इसलिए लगा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले शासन-प्रशासन के पास हम अपनी गुहार लगा चुके है।

पर जब थक हार कर जब कोई नजर नहीं आता तो “हे न्यायकारी हमें तेरा दर नजर आता है”।

गोलज्यू पदयात्री कहते हैं कि उत्तराखंड में लगातार युवाओं, महिलाओं के साथ पेपर लीक, अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मामलों में राज्य के युवाओं को न्याय दे पाने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है और युवा ठगे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब इस देवभूमि में न्याय के सबसे बड़े देवता की शरण में आना पड़ रहा है।

आज उत्तराखंड में भर्तियों में पेपर लीक पर लीक हो रहे हैं और पूरा सिस्टम इस लीकेज को रोकने में असमर्थ है । हम सब तीन-चार-पांच या सात साल से तैयारी कर रहे हैं पर पूरी मेहनत करने के बाद भी कोई परिणाम आता नजर नहीं आ रहा और यह सफेदपोशो के नाते रिश्तेदारों को लेटरो के आधार पर ही नियुक्ति मिल जा रही है।

प्रदेश के तमाम हुनरमन्द ,जिन लोगों ने मेहनत की है, उन सभी को उच्च पदों पर आसीन करें व उनकी मेहनत का फल उन्हें दे और इन भ्रष्टाचारियों जिन्होंने उत्तराखंड प्रदेश को लूट लिया है इनकी सुनवाई कर इन्हें अवश्य दंडित करें। हमारी बहन अंकिता भंडारी जैसी हजारो बहनो की पुण्यात्माएं न्याय की गुहार लगाते-लगाते तड़प चुकी है । मगर आज तक नहीं पता चल पाया कि वहां अब वीआईपी आखिर कौन था?
पदयात्री कहते हैं कि हे न्यायकारी गोलज्यू ! उत्तराखंड में आज तक कई हत्याकांड हो चुके हैं और पूरे देश में तो इसकी संख्या लाखों में होगी इन सभी बहनों को माताओं को न्याय दो हे न्यायकारी और इन पर अत्याचार करने वाले सभी दुष्टो को अपनी न्यायकारी अदालत में दंडित करे।
जोशीमठ  में त्राहिमाम मचा हुआ है। भू धंसाव से लोग बेघर हो रहे हैं पर उनके विस्थापन की कोई योजना नहीं है।उनके साथ भी न्याय करो प्रभु इनकी जीवनभर की पूंजी इस भूधसाव में चले गयी ।

कुमाऊं के इष्ट देव गोलज्यू महाराज से न्याय मांगने के लिए उत्तराखंड युवा एकता मंच के नेतृत्व में राज्य के तमाम संगठन यह यात्रा निकाल रहे हैं।

 

Check Also

उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 500 और 2000 के नोट और लिखा है गुरुजी, ये मिठाई के पैसे हैं!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च, 2023) गुरुजी… ज्यादा नहीं लिखा, भविष्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *