Breaking News

उत्तराखंड ब्रेकिंग :भूकंप से डोली धरती, पर्वतीय व मैदानी इलाकों में दहशत, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं

@शब्द दूत ब्यूरो (11 सितंबर, 2021)

उत्तराखंड के कई हिस्सों में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जोशीमठ, चमोली, मसूरी, अल्मोड़ा और पौड़ी के अलावा मैदानी जनपदों में आज सुबह सुबह 5 बजकर 58 मिनट के करीब रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप के बाद जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जोशीमठ में पीपलकोटी से 17 किलोमीटर में उत्तर पश्चिम दिशा में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है। झटके लगने के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए।

नेशनल सेंटर फॉर सिंस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र चमोली का जोशीमठ क्षेत्र था। भूकंप के झटके चमोली,अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल सहित कई इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप पांच किलोमीटर की उथली गहराई पर आया। सतह के करीब होने के कारण उथले भूकंपों को गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक मजबूती से महसूस किया जाता है।

   

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-