Breaking News

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला के सामने लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (9 अगस्त, 2021)

ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इमारत लाल किला के आगे बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किया गया है. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के मेन गेट के सामने मुख्य सड़क के किनारे पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हैं, इससे लाल किले को सामने से नहीं देखा जा सकेगा।

सूत्रों ने बताया कि इन कंटेनर्स पर 15 अगस्त से पहले पेंटिंग और सीनरी लगा दी जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है। किसानों के आंदोलन और खालिस्तानी आतंकियों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है। लाल किले की प्राचीर पर ही प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करते हैं और देश को संबोधित करते हैं।

बता दें कि इसी साल गणतंत्र दिवस के दिन केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर किसान संघों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और इस ऐतिहासिक स्मारक में घुस गए थे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाल किले के ध्वजस्तंभ पर एक धार्मिक झंडा भी फहरा दिया था।

 

Check Also

दुश्मन को चकमा देने में माहिर है निर्भय मिसाइल, अब बनेगी भारत की ताकत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2024) भारत ने गुरुवार को स्वदेशी इंजन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-