Breaking News

सोशल मीडिया पर झूठ, बच्चे को निर्ममता से पीटने का वीडियो गुजरात का नहीं सऊदी अरब का दो साल पहले का है

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 अगस्त 2021)

आजकल दो अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं।दोनों ही वीडियो में एक बच्चे को एक शख्स बुरी तरह पीटते हुये नजर आ रहे हैं। 

दोनों ही वीडियो के साथ एक ही मैटर लिखा गया है। आपको बता दें कि इन वीडियो के साथ शेयर मैसेज निम्नानुसार है 

आप के whatsapp पे जितने भी नंबर एवं ग्रुप हैं एक भी छूटने नही चाहिए, ये वीडियो सबको भेजिए ये वलसाड के DPS SCHOOL Rajbag का टीचर शकील अहमद अंसारी है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए । वीडियो
वायरल होने से काफी फ़र्क पड़ता है ओर कार्यवाही होती है जिसे दया न आये वो अपना मुंह (टाइपिंग) बंद रखे ।

अब आपको बताते हैं कि शेयर किये जा रहे इन दोनों वीडियो की हकीकत क्या है? 

यह वीडिया पिछले साल से ही वायरल हो रहा है। इसे अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है।
पिछले साल इसके साथ गुजरात के एक स्कूल को जोड़ दिया गया था।
पड़ताल में पता चला कि एक वीडियो इजिप्ट और एक सऊदी अरब का है भारत का नहीं ।
एक वीडियो में बच्चों को पीटता नजर आ रहा शख्स इजिप्ट के एक अनाथ आश्रम का प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमन है।
इस घटना को इजिप्ट के दैनिक समाचार पत्र Al-Ahram द्वारा प्रकाशित किया गया था।
डेली मेल द्वारा भी इसे प्रकाशित किया गया था। शख्स ने पत्नी ने ही यह वीडियो शूट किया था।

लेकिन बिडम्बना की बात यह है कि हमारे देश में सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने वाले मैसेज की सच्चाई कोई नहीं जानना चाहता सीधे उसे शेयर कर दिया जाता है चाहें परिणाम कुछ भी हो। 

 

   

Check Also

कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कोचिंग सेंटर कोटा से एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-