@शब्द दूत ब्यूरो(7 सितंबर 2021)
देश के राज्य मध्य प्रदेश से मान्यताओं के नाम पर एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ के दमोह जिले में इंद्र देवता को खुश करने के लिए छह बच्चियों को निर्वस्त्र घुमाया गया। मामले की चर्चा होने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
घटना बुंदेलखंड डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जबेरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव की है। बीते रोज रविवार एक मान्यता के चलते इंद्र देवता को खुश करने के लिए छह बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। यहाँ कहा जाता है कि ऐसा करने से इंद्र देवता खुश होते हैं और बारिश हो जाती है।
जब यह मामला सुर्खियों में आया तो दमोह के जिलाधिकारी कृष्ण चैतन्य ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सौपी जायेगी।