नागरिकों में खौफ के चलते पुलिस ने की ये अपील।
@शब्द दूत ब्यूरो (03फरवरी2023)
रामपुर। यहां कस्बा मिलक में नग्न अवस्था में देर रात घूम रही महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
रात में रहस्यमयी महिला के नग्न अवस्था में घूमने को लेकर लोगों में खौफ बरकरार है। खौफ के मारे यहां के लोग देर रात तक जागने को मजबूर है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस महिला की तलाश में है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को निर्वस्त्र महिला दिखाई दे तो सबसे पहले उसे वस्त्र से निर्वस्त्र महिला के शरीर को ढके तथा तत्काल पुलिस को सूचना दें। जल्द ही पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ले में लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक महिला का नग्न अवस्था में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उस में एक अज्ञात महिला लोगों के घरों की घंटी बजाती हुई नजर आ रही है और सड़कों पर नग्न अवस्था में घूमती देखी जा रही है।
बीते रविवार रात्रि के एक बजे नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद घर पर नग्न महिला ने दस्तक दी। काफी देर तक वह उनके गेट पर खड़ी होकर घंटी बजाती रही। उन्होंने मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी है। कोतवाली का प्रभार देख रहे क्राइम इंस्पेक्टर आसाराम ने बताया कि नग्न अवस्था में एक महिला नगर की गलियों में घमने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस उस महिला की तलाश में जुटी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को वह महिला दिखे तो उसे वस्त्र पहनाये तथा कोई भी अशोभनीय हरकत न करे साथ ही पुलिस को तत्काल सूचना दे।
बहरहाल नग्न महिला का रहस्य क्या है यह उसके पकड़ में आने के बाद ही पता चल पाएगा।