काफी समय से बेचने की शिकायत मिल रही थी।
@आचार्य धीरज याज्ञिक(01 फरवरी 2023)
प्रयागराज । आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और पूर्व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बच्चों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला पोषाहार बेचने का सनसनीखेज मामला सामने सामने आया है।
जानकारी के अनुसार हंडिया तहसील विकास खंड प्रतापपुर के खखैचा ग्राम में पोषाहार गायब होने की शिकायत मिल रही थी। आज मौजूदा ग्राम प्रधान मिठाई लाल व गांव के कुछ लोगों ने पोषाहार बेचते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जाता है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं पूर्व प्रधान लालचंद्र यादव के मिली भगत बहुत पहले से पोषाहार बेचा जा रहा था। ग्रामीणों ने आज पोषाहार की सामग्री वर्तमान प्रधान मिठाई लाल भारतिया एवं मूलचंद मिश्र, बब्बन मिश्र आदि गांव के लोगों ने पोषाहार बेचने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की जा रही है।