Breaking News

काशीपुर :ओरिसन स्कूल में आग से बचाव का विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण

@शब्द दूत ब्यूरो (18 जनवरी 2023)

काशीपुर । छात्रों को आग लगने की स्थिति में किस तरह से बचाव करना चाहिए? आपदा के समय सुरक्षा कैसे करें?

फायर आफिसर और जवानों ने यहाँ ओरिसन स्कोलास्टिका के विद्यार्थियों को आग से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।फायर स्टेशन से विद्यालय में पहुंचे फायर आफिसर वंश नारायण यादव तथा अर्जुन सिंह, खीमानंद , कृपाल सिंह आदि ने आग की रोकथाम को लेकर बारीकी से गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

विद्यार्थियों को बताया कि आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए धैर्य व सूझ बूझ के साथ ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है। इस दौरान  विद्यार्थियों ने आग से संबंधित अपनी शंकाओं को अधिकारियों के सामने रखा और संबंधित प्रभारी अग्नि शमन अधिकारियों ने उनके जवाब देकर विद्यार्थियों की शंकाओं को दूर किया। प्रशिक्षण के दौरान जवानों के द्वारा चाइल्ड रेस्क्यू के बारे मे सिखाया गया जिसमें जवानों के साथ अध्यापकगण भी शामिल हुए और साथ ही डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से सीपीआर की जानकारी भी दी। जवानों के साथ साथ सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने निकासी अभ्यास भी किया और आगे की ट्रेनिंग के लिए चार फायर फ्रेंड्स को भी चुना।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका मोना वात्सल्य जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पंडा और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने जवानों को सैल्यूट करके धन्यवाद ज्ञापित किया।

   

Check Also

झूला पुल पर हुई मारपीट मामले एस एस बी जवान पर मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024) धारचूला: धारचूला में भारत नेपाल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-