Breaking News

युवक ने बीयर बॉटल और मिट्टी से बना डाला अपना खूबसूरत घर, लागत आई सिर्फ छह लाख रुपये

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर, 2021)

कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अपने पसंदीदा कामों को करके अपना समय काटने का काम किया है, लेकिन केरल के एक शख्स ने इस समय का इस्तेमाल करते हुए अपने लिए एक बड़े ही खास घर का निर्माण किया है जो पूरी तरह से ईकोफ्रेंडली होने के साथ ही लागत की दृष्टि से भी काफी किफ़ायती भी है।

ऐसा करने वाले अजी आनंद केरल के कन्नूर जिले के निवासी हैं। अजी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान वे और उनकी पत्नी अपनी पुस्तैनी जमीन पर एक घर का निर्माण करना चाहते थे हालांकि उनका ध्यान इस बात पर भी केन्द्रित था कि घर की लागत अधिक न हो और बनने जा रहा यह घर ईकोफ्रेंडली भी हो।

36 साल के अजी कपड़ों की एक दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी पत्नी एक शिक्षण संस्थान में उप-प्रधानाचार्य हैं। अजी का हमेशा से यही सपना था कि वो एक दिन अपने लिए घर का निर्माण खुद से करें, जबकि इसके पहले अजी अपने संयुक्त परिवार में रहते थे।

अजी ने अपने घर के निर्माण के लिए अपने परिवारजनों और दोस्तों की मदद ली। जिस जमीन पर घर का निर्माण हुआ है उसका क्षेत्रफल करीब एक हज़ार वर्ग फीट है। घर के निर्माण में अजी को 6 महीने लग गए, जबकि लागत की बात करें तो इस निर्माण में महज 6 लाख रुपये का खर्च आया है।

अजी ने अपने घर के निर्माण से पहले अपने एक रिशेतदार से भी संपर्क किया जो आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे थे और तब अजी को ईको-फ्रेंडली घर के निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री की सारी जानकारी उन्हीं से हासिल हुई। जनवरी 2021 में जब कोरोना लॉकडाउन में सरकार द्वारा ढील दी गई उसी समय अजी ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया।

घर के निर्माण के लिए प्रमुख सामाग्रियों में प्लास्टिक बैग, बीयर बॉटल, मिट्टी और बांस की लकड़ी को शामिल किया गया। घर के निर्माण के दौरान भारी सामान उठाने के लिए अजी को दो लेबरों की सहायता भी लेनी पड़ी। गौरतलब है कि घर के निर्माण में अजी ने 2500 से अधिक बीयर बॉटल का इस्तेमाल किया है।

अब अजी के इस घर में दो कमरे, एक हाल, किचन और टॉयलेट मौजूद है। मुख्य तौर पर मिट्टी से तैयार हुए इस घर की बाहरी दीवारों पर एक दोस्त की मदद लेते हुए अजी ने तमाम कलाकृतियों का भी निर्माण किया है। अजी के इस घर की आज हर जगह तारीफ हो रही है और दंपती का मानना है कि इस तरह के किफ़ायती और ईको-फ्रेंडली घर बड़ी तादाद में लोगों के लिए घर की जरूरतों को आसानी से पूरा करने वाले साबित हो सकते हैं।

Check Also

आदित्य श्रीवास्तव समेत UPSC में 7 छात्रों के चयन पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ने मनाया जश्न, अभिभावकों को भी किया सम्मानित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2024) इस साल यूपीएसएसी के नतीजों से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-