Breaking News

चैती मेला काशीपुर: निशुल्क चिकित्सा शिविर का पंडा विकास अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ,30 सालों से अनवरत लग रहा

@शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2023)

काशीपुर। उत्तर भारत के  सुप्रसिद्ध चैती मेले में पिछले 30 वर्षों से निशुल्क कैंप लगाकर मेले में आए भक्तों का उपचार करने वाले चिकित्सा कैंप का इस बार भी शुभारंभ हो गया । मां बाल सुंदरी मंदिर के पंडा विकास अग्निहोत्री ने इस कैंप का उद्घाटन किया जिन्हें आयोजकों ने सम्मान स्वरूप माता देवी की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट की।

उल्लेखनीय है कि यह वही चिकित्सा कैंप है जिसमें करीब 25 वर्ष पूर्व सर्कस के रिंग मास्टर की गर्भवती पत्नी की जब अचानक तबियत बिगड़ गई थी तो कैंप के संचालक डॉक्टर जेपी वशिष्ठ ने ही बगैर समय गंवाएं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाइयों से ही डिलीवरी करा दी थी। सकुशल डिलीवरी होने पर न सिर्फ सर्कस परिवार में खुशी छा गई थी बल्कि एलोपैथ के चिकित्सकों ,मेला आयोजकों, मेला प्रशासनऔर गणमान्य लोगों ने भी इस घटना की काफी सराहना करते हुए डॉक्टर वशिष्ठ को साधुवाद दिया था।

गत दिवस मेले में प्याऊ के बराबर में लगे रतन इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सा कैंप का उद्घाटन होते ही यहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।मेले में श्रद्धालुओं को तत्काल लाभ देने के लिए मजबूरीवस एलोपैथिक दवाइयों का भी सहारा लिया जा रहा है।

इस कैंप के आयोजक क्षेत्र के जाने माने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के ज्ञाता डॉक्टर जेपी वशिष्ट ,कैंप प्रभारी डॉक्टर सतीश अरोरा और कैंप व्यवस्थापक डॉ ज्ञान सिंह है ।इन सभी के नेतृत्व में दिन रात मेले में आए श्रद्धालुओं को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। इनके अलावा डॉ राजेश कुमार विश्नोई ,डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ,डॉ नावेद जाफरी, डॉक्टर चंद्रमणि, डॉक्टर आसाराम राजपूत, डॉ राजीव सक्सेना ,डॉक्टर चंद्रपाल सिंह चौहान, डॉ मिर्जा अजीम बैग ,डॉ नंदकिशोर सागर ,डॉ वैभव शर्मा, डॉ बिजेंद्र पैगिया, डॉ राकेश कुमार खन्ना ,डॉ कौशल किशोर एवं डॉ कुमार गौरव वशिष्ठ दिन रात श्रद्धालुओं के उपचार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Check Also

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी तेंदुलकर आज करेंगे बाबा के नीब करोरी के दर्शन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) नैनीताल : भारतीय टीम के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-