Breaking News

खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक के 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

@शब्द दूत ब्यूरो

आयकर विभाग ने हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने रोहतक के सेक्टर 14 स्थित उनके आवास रोहतक और गुरुग्राम स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा उनके ससुराल हिसार के हांसी में और उनके दोनों भाइयों के रोहतक आवास समेत उनके उनके करीबियों और रिश्तेदारों के 30 से ज्यादा परिसरों में छापे मारे।

रोहतक के ज़िला परिषद रह चुके बलराज कुंडू ने 2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था, जब भाजपा ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था। कुंडू ने भाजपा उम्मीदवार शमशेर सिंह खरखरा को हराया था। कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद सिंह दांगी की भी इस चुनाव में हार हुई थी। बाद में कुंडू ने मनोहर लाल खट्टर सरकार को समर्थन दिया था लेकिन पिछले साल उन्होंने खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :पूर्व सासंद स्व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की चौदहवीं पुण्य तिथि पर आयोजित हवन यज्ञ में पहुंचे लोगों ने दी श्रद्धांजलि

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (24 अप्रैल 2024) काशीपुर।बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-