@शब्द दूत ब्यूरो (14 सितंबर 2021)
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में केजीसीसीआई के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी औद्योगिक नीतियों की समय सीमा बढ़ाए जाने तथा उक्त नीतियों के अंतर्गत उद्योगों के विस्तारीकरण हेतु पूंजी निवेश की सीमा में संशोधन किए जाने एवं उद्योगों की अन्य विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केजीसीसीआई के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो उद्योग प्रदेश में स्थापित है वे भली भांति चले तथा अधिक से अधिक और उद्योग राज्य में स्थापित हो। इसके लिये उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाया जायेगा तथा कारगर नीति का भी निर्धारण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उद्योग की स्थापना अथवा विस्तारीकरण के लिये विभिन्न विभागों के स्तर पर दी जाने वाली स्वीकृतियां समयबद्धता के साथ तुरन्त जारी हो सके। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर केजीसीसीआई के विकास जिन्दल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।