Breaking News

काशीपुर :ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू नहीं कर पा रही यातायात व्यवस्था , तहसीलदार को खुलवाना पड़ा जब जाम, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (31 जनवरी 2023)

काशीपुर । शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। फ्लाईओवर बनने के बावजूद शहर के लोगों को जाम से दिन भर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी इस समस्या को लेकर भरसक कोशिश करते नजर आते हैं। इसके बाद भी जाम का सबसे बड़ा केंद्र चीमा चौराहे के रेलवे क्रासिंग है।

आज तहसीलदार युसुफ अली को खुद चीमा चौराहे और पुरानी अनाज मंडी के तिराहे पर यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ी। दरअसल क्रासिंग बंद होने के बाद यहाँ बेतरतीब खड़े वाहन इसका सबसे बड़ा कारण है। दायें और बांये दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों के खड़े हो जाने से यातायात पूरी तरह अनियंत्रित हो जाता है। अक्सर चौराहे पर खड़े होने वाले सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस के सिपाही आड़े तिरछे खड़े होने वाले वाहनों पर कोई नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहे हैं।

आज भयंकर जाम से रूबरू होने के बाद तहसीलदार युसुफ अली को अपनी सरकारी गाड़ी से उतरकर यातायात व्यवस्था की कमान संभालनी पड़ी। जबकि यह काम पुलिस व सीपीयू का है। यातायात व्यवस्था के अनियंत्रित होने का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि तहसीलदार स्वयं यातायात को नियंत्रित कर जाम खुलवाते देखे गये। कुल मिलाकर शहर की यातायात व्यवस्था रामभरोसे चल रही है।

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-