Breaking News

काशीपुर :एससी गुड़िया लॉ कॉलेज द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी 2023)

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया लॉ कॉलेज द्वारा  राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर, पोस्ट महेशपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामवासियों को कानून की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधि के छात्र आशीष जोशी ने मूल अधिकारों की जानकारी दी। इसी क्रम में लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अविनाश पाण्डे ने उपभोक्ता अधिकारों सम्बन्धित कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप लोग किस प्रकार से अपने उपभोक्ता अधिकारों को प्रवर्तित करा सकते हैं। साथ ही जिला फोरम, राज्य उपभोक्ता फोरम एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के क्षेत्राधिकार आदि के बारे में जानकारी दी। शिविर में खाद्य सुरक्षा कानून से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु प्रक्रियाओं का भी उल्लेख किया।

कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अवनीश कुमार पाण्डेय ने ग्रामवासियों को महिला अधिकारों के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी दी। गांव के  वरिष्ठ नागरिक बलदेव राज शर्मा ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्ञानो देवी ने इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विधि छात्रा रूमा यादव ने किया ।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका बबिता देवी, सहायक अध्यापक गुरूपाल धीमान जी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक तिलकराज शर्मा, सबीर कौर, आशा देवी, इकबाल, अलका रानी शर्मा, अजय शर्मा, इन्द्रपाल, इरफान, आकाश, ऋषिपाल सिंह (सिपाही) आदि भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंगलसूत्र और केंचुआ का ध्यान योग@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this केंचुआ हो या चौकीदार यदि अपना काम मुस्तैदी से न करे …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-