@शब्द दूत ब्यूरो (2 सितंबर 2021)
काशीपुर । किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव त्रिलोक अधिकारी इन दिनों परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर कई बैठक कर चुके हैं।
आज इसी क्रम में एक सभा का आयोजन त्रिलोक सिंह अधिकारी द्वारा मानपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी कॉलोनी में कांग्रेस नेता देवेन्द्र बिष्ट के निवास स्थान में किया गया। सभा में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में मौजूद लोगों ने वर्तमान सरकार की नीतियों से परेशान जनता तक कांग्रेस की जन उपयोगी नीतियों को पहुंचाने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड चन्द्र भूषण डोभाल जव, महासचिव देवभूमि पर्वतीय महासभा काशीपुर योगेश जोशी , मनोज पंत , प्रदेश प्रवक्ता (सोशल मीडिया) किसान कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड जितेन्द्र सिंह पांगती (जीतू) , भारत सती , त्रिलोक सिंह रावत, दिगंबर दत्त उपाध्याय , प्रताप सिंह , मनप्रीत सिंह , मनदीप कौर , मंजु , बेजयंती , अमिता देवी, चम्पा देवी , बसंती देवी , रजनी बिष्ट , मुन्नी गुसाईं , भागीरथी राणा , पूर्णिमा थापा , कमला देवी आदि लोग मौजूद रहे ।।