@शब्द दूत ब्यूरो (1 सितंबर 2021)
काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल से बीते वर्ष अगस्त माह में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण कर वहाँ रह रहे लोगों को हटाया था और जेसीबी से झोपड़ों और मकानों को गिरा दिया था। तब निगम की ओर से से उन्हें आवास योजना के फार्म भी बांटे गये थे।
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के कुछ समय बाद वहाँ पुन: कुछ लोगों ने कच्ची झोपड़ियां डाल ली हैं और रह रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि उनके पास रहने को कोई ठिकाना नहीं है अपने छोटे छोटे बच्चों और परिवार को लेकर वह कहां जायें। इस बाबत संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने कहा कि कि किसी भी हालत में वहाँ अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा और उनक जाजानकारी में वहां किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है। हालांकि मौके पर लोगों ने बताया कि निगम की ओर से प्रशासन ने आवास के लिए जो फार्म दिये थे उस पर एक साल में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में उनके साथ मजबूरी है कि वह आखिर कहां जायें? आवास के लिए दिये गये फार्म के बारे में संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने कहा कि वह विभाग से इस बारे में पता करेंगी।
बहरहाल हाईकोर्ट के आदेश के चलते यह मामला काफी संवेदनशील है। लेकिन दूसरी ओर वहाँ मजबूरीवश रह रहे लोगों की अपनी व्यथा है।
संबंधित खबर