Breaking News

काशीपुर की एक कालोनी की खास रिपोर्ट:पर्यावरण दिवस केवल कागजों में,धरातल पर हकीकत कुछ और, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (05 जून 2023)

काशीपुर। आज पांच जून को पूरा देश पर्यावरण दिवस मना रहा है। बधाईयां और संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ले रहे हैं लोग। लेकिन पर्यावरण दिवस सिर्फ बधाइयों और संकल्प तक ही सीमित रह गया है। ऐसा हम काशीपुर की एक कालोनी के नागरिकों की ओर से कह रहे हैं।

नींझड़ा फार्म शिवालिक होली माउंट स्कूल के पास नींझड़ा फार्म गणेश नगर कालोनी के दर्जनों लोग वहां स्थित एक मशरूम प्लांट से निकलने वाली काली राख और केमिकल युक्त गंदे पानी की बदबू से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। नागरिकों और यहां रहने वाली महिलाओं ने आज शब्द दूत से अपनी पीड़ा साझा करते हुए शासन प्रशासन से उन्हें निजात दिलाने की मांग की है।

कालोनी निवासियों ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को भी इस संबंध में अपनी समस्या बताकर गुहार लगाई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिये मांग पत्र में कहा कि ग्लूकोज फैक्ट्री के संचालन के दौरान तेज आवाज से लोग परेशान हैं खास तौर पर बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कत होती है।यही नहीं फैक्ट्री से जो जल निकलता है वह काफी प्रदूषित और बदबू वाला होता है जिससे पूरी कालोनी में 24 घंटे बदबू फैली रहती है। फैक्ट्री से काली राख घरों में फैल रही है। लोगो को सांस लेने व कपड़े आदि सुखाने में दिक्कत होती है।

कालोनी निवासियों का कहना है कि फैक्ट्री का संचालन रोकना नहीं चाहते क्योंकि उससे रोजगार मिल रहा है लेकिन फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्ट गंदा पानी व काली राख का फैक्ट्री संचालकों द्वारा उचित प्रबंध किया जाये ताकि नागरिकों के स्वास्थ्य व जीवन पर कुप्रभाव न पड़े।

कालोनी के महेन्द्र सिंह मनराल,सी एस पाठक, सुनील शर्मा, प्रताप सिंह रावत, जसवंत सिंह, हिमांशु जोशी,दीपा देवी, हंसी देवी,अलका मौर्य, आनंद सिंह, दुर्गा देवी,शिवमोहन शर्मा तथा राम सिंह आदि शामिल हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजा – रानी और प्रजा के बीच है मुकाबला

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024) विकासनगर: चुनावी सरगर्मियां तेज होते …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-